3 ग्राउंड, 86 पिच और इंडोर प्रैक्टिस एरिया, नए NCA में खिलाड़ियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

बेंगलुरू में हुआ नए एनसीए का उद्घाटन (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
बेंगलुरू में हुआ नए एनसीए का उद्घाटन (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

BCCI Unveils New World Class NCA : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेंगलुरू में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों को कई तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। बीसीसीआई का यह नया एनसीए कुल मिलाकर 40 एकड़ में फैला हुआ है और भारत में यह क्रिकेट का सेंटर होगा। यहां पर एडवांस स्पोर्ट साइंस के जरिए युवा खिलाड़ियों को तराशा भी जाएगा। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल मिलाकर तीन ग्राउंड और 86 पिच होंगे। इसमें इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर पिच होंगे। ताकि किसी भी मौसम में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें।

Ad

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ग्राउंड ए मेन ग्राउंड होगा। यहां पर मुंबई के लाल मिट्टी वाली पिच होगी। ग्राउंड में एडवांस फ्लडलाइट और ब्रॉडकास्टिंग की जबरदस्त सुविधा होगी। लाइट्स के अंदर भी मैचों का आयोजन और टेलीकास्ट हो सकता है। ग्राउंड बी और सी में प्रैक्टिस की सुविधा दी गई है, जहां पर 75 यार्ड की बाउंड्री होगी। इसमें ओडिशा के कालाहांडी से 11 मांड्या मिट्टी वाली पिचें और 9 ब्लैक कॉटन मिट्टी वाली पिचें होंगी। इसके अलावा ड्रेनेज का सिस्टम भी काफी जबरदस्त है, ताकि बारिश होने पर जल्द से जल्द मैदान को सुखाया जा सके। ग्राउंड्स को एकदम इंग्लिश काउंटी ग्राउंड्स की तरफ बनाया गया है।

अगर अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें 45 आउटडोर नेट पिचें प्रैक्टिस के लिए बनाई गई हैं। इसमें लगाने के लिए इंग्लैंड से सेफ्टी नेट्स को मंगाया गया है। इसके अलावा फील्डिंग प्रैक्टिस एरिया और छह आउटडोर रनिंग ट्रैक्स भी होंगे, जिसमें नैचरुल ग्रास होगा।

Ad

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 3 हजार स्क्वायर फीट का होगा ड्रेसिंग रूम

इसके अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 3 हजार स्क्वायर फीट का ड्रेसिंग रूम, मसाज रूम, किट रूम और रेस्ट रूम होगा। अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो मैच रेफरी रूम में बेहतरीन ब्राडकास्टिंग फैसिलिटी होगी। एक बड़ा सा प्रेस कॉन्फ्रेंस एरिया होगा। वीआईपी लाउंज और डाइनिंग एरिया होगा। यह फैसिलिटी ना केवल क्रिकेट बल्कि सभी एथलीट्स के लायक होगी। स्पोर्ट साइंस और मैडेसिन फैसिलिटी से भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications