पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है : बीसीसीआई

Rahul

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे उतार चढ़ाव वाले सम्बंधों को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने पीसीबी द्वारा लगाए गए द्विपक्षीय सीरीज न कराने के आरोपों को लेकर मुक़दमा कराने की बातों को ख़ारिज कर दिया है। बीसीसीआई को इस मामले को लेकर अभी तक कोई नोटिस भी नहीं मिला है। वह अभी किसी भी प्रकार का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने कहा कि हमें पीसीबी की तरफ से इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है तो इस मामले पर हम किसी भी प्रकार का अभी कोई भी जवाब नहीं देंगे। पीसीबी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनके द्वारा आईसीसी में बीसीसीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमे उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले 2014 में हुए द्विपक्षीय सीरीज के करार की बात को रखा है, साथ ही 1 अरब का नुकसान होने का दावा भी किये जाने का जिक्र है। इस मामले की पुष्टि पीसीबी की पिछली बैठक में चेयरमैन शहरयार खान ने की थी और कहा था कि वह बीसीसीआई के खिलाफ 1 अरब डॉलर का नुकसान होने के लिए मुकदमा लड़ेंगे। साल 2014 में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एक मेमोरेंडम के तहत साल 2015 से लेकर 2023 तक दोनों देशों के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज कराने का करार हुआ था। दोनों देशों के बीच राजनीति और बॉर्डर पर चल रहे तनाव भरे रिश्तों को लेकर यह सीरीज नहीं हो पाई है। यही कारण रहा है कि बीसीसीआई ने एमओयु पर ध्यान नहीं दिया। पीसीबी ने इससे पहले भी बीसीसीआई को एमओयू को लेकर नोटिस भेजा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी इस मामले को लेकर कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता है लेकिन आगे आईसीसी द्वारा दिए गए किसी भी प्रकार के नोटिस पर बीसीसीआई अपना मत रख कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जवाब देने के लिए तैयार रहेगा।