'टी20 वर्ल्ड कप आयोजन के लिए भारत हमारी पहली पसंद है'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने 29 मई को आईपीएल के भाग्य को सील कर दिया है, जिसमें यूएई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण के लिए शेष 31 मैचों की मेजबानी करने का स्थान घोषित किया गया। इसी बैठक में बीसीसीआई के अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर विदेशी बोर्ड से बात की जाएगी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप कप लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान आया है। शुक्ला ने कहा कि भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराना प्राथमिकता होगी।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने खलीज टाइम्स से बातचीत में कहा कि इस (वर्ल्ड कप) मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया है। हमारी पहली पसंद भारत है। इसलिए हम इसके बारे में फैसला करने के लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगेंगे। अगर जून के अंत या शायद जुलाई के पहले सप्ताह में वहां (भारत) स्थिति अच्छी नहीं होती है, तो जाहिर है कि यह (टी20 विश्व कप) यूएई में आएगा।

पिछली बार भी भारत था होस्ट

भारत पिछली बार भी मेजबान था जब 2016 में टी20 विश्व कप हुआ था और यह आयोजन एक सफल और प्रतिस्पर्धी था। इस बार भी शुक्ला हाई-प्रोफाइल इवेंट की मेजबानी को लेकर आश्वस्त हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया था। उस इवेंट को अब 2022 में कराए जाने की संभावना है।

राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत में कोरोना से स्थिति में सुधार होता है, तो हम टी20 वर्ल्ड कप को यहाँ आयोजित करना चाहेंगे।

टीमों के बायो बबल के अंदर बढ़ते कोविड 19 मामलों के कारण आईपीएल में ठहराव आ गया। काफी विचार-विमर्श के बाद बीसीसीआई आखिरकार सितंबर-अक्टूबर में यूएई में शेष मैचों को पूरा करने के लिए एक विंडो प्राप्त करने में कामयाब रहा है। देखना होगा कि विदेशी खिलाड़ियों को लेकर बोर्ड क्या निर्णय लेगा।

Quick Links