मोहाली में इस वजह से नहीं खेले जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच, बीसीसीआई ने बताया बड़ा कारण

Nitesh
मोहाली में वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होगा
मोहाली में वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होगा

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है और भारत के कई शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि कई ऐसे बड़े वेन्यू हैं जहां पर इस बार एक भी मैच का आयोजन नहीं होगा। मोहाली को भी वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं मिला है। इसको लेकर बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोहाली का स्टेडियम आईसीसी द्वारा निर्धारित स्टैंडर्स को पूरा नहीं कर रहा था और इसी वजह से वहां पर एक भी मैच नहीं रखा गया है।

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के 10 स्टेडियम में कुल 48 मैचों का आयोजन होगा। मैचों का आयोजन अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में किया जाएगा। हालांकि नागपुर, मोहाली और इंदौर में एक भी मैच का आयोजन नहीं होगा और इसको लेकर यहां के ऑफिशियल्स ने नाराजगी जताई है।

मोहाली का स्टेडियम आईसीसी के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था - बीसीसीआई

हालांकि बीसीसीआई का कहना है कि मोहाली का स्टेडियम आईसीसी के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था और इसी वजह से मेजबानी नहीं मिली। मिरर नाऊ से बातचीत के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा "द्विपक्षीय सीरीज जितनी होंगी वो मोहाली को मिलेंगे। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा। विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी मोहाली को दिया गया था। उनका मुल्लनपुर स्टेडियम अभी तैयार हो रहा है और कहा जा रहा है कि ये खत्म होने वाला है। अगर मुल्लनपुर स्टेडियम तैयार होता तो उन्हें निश्चित तौर पर मेजबानी मिलती लेकिन आईसीसी ने जो मानक तय किए थे मोहाली उसके ऊपर खरा नहीं उतर रहा था। इसी वजह से यहां पर मैच नहीं दिए गए हैं।"

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now