आज के इस दौर में कुछ चले या न चले लेकिन एक चीज़ ऐसी है जो छप्पड़ फाड़ कर चल रही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं क्रिकेट की और इस क्रिकेट को लोगों के बीच इसे मशहूर कर रहा है आईपीएल। भारत में आईपीएल का चलन मानो सिर चढ़ कर बोल रहा है। लोग आईपीएल के इस तरह दीवाने हो रहे हैं जैसे यह उनके लिए किसी चाहत से कम नहीं है। वैसे तो आईपीएल साल में एक बार होता है जिसके लिए लोग सालों भर इंतज़ार करते हैं और उसके आने पर उसका पूरा मज़ा उठाते हैं जैसे ये किसी पर्व की तरह हो, लेकिन लोगों को यह इंतज़ार पूरा एक साल का करना होता है मगर ऐसे में आईपीएल के इन दीवानों के लिए एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीसीसीआई इस साल सितंबर में मिनी आईपीएल का आयोजन कर रही है। जी हाँ मिनी आईपीएल मतलब साल में दो दो आईपीएल। सुनने में जब इतनी खुशी हो रही है तो ज़रा सोचिए जब ये आयोजन सफल होगा तो कितना मज़ा आएगा। खबरों के हवाले से पता चला कि इस साल सितंबर में कोई सीरीज़ न होने के कारण बीसीसीआई मिनी आईपीएल का आयोजन कर सकती है क्योंकि सीएलटी-20 के खत्म होने से उसकी जगह मिनी आईपीएल को दी जा सकती है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इस सीरीज़ को उन भारतीय समर्थक के लिए आयोजित किया जा रहा है जो भारत से बाहर यूएस में रह रहे हैं, और उसके लिए बीसीसीआई इस शृंखला को उस में ही करवाने के बारे में सोच रही है। मगर इस पूरे सीरीज़ को तभी हरी झंडी मिल सकती है जब आईसीसी उस समय किसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन न करे। बहरहाल इन सब के बीच समर्थकों के लिए ये खबर किसी पूरे हुए सपने से कम नहीं है कि उन्हे साल में दो दो आईपीएल देखने का मौका मिल सकता है।