भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली हार के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक खिलाड़ियों के अंदर फियरलेस एप्रोच लाने के लिए एम एस धोनी (MS Dhoni) को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।
दरअसल भारतीय टीम का परफॉर्मेंस पिछले दो वर्ल्ड कप से अच्छा नहीं रहा है। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और उसके बाद एशिया कप में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई और अब 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। टीम के साथ ये देखा गया है कि वो दबाव में बिखर जाते हैं और बड़े मैचों का प्रेशर नहीं ले पाते हैं।
एम एस धोनी की अगर बात करें तो उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने करियर में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है। वो ये कारनामा करने वाले इकलौते कप्तान हैं। यही वजह है कि उन्हें टीम में कोचिंग स्टाफ के तौर पर लाने की खबरें सामने आ रही हैं।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक 'बीसीसीआई में बात चल रही है कि एम एस धोनी को किसी ना किसी तरह टी20 के सेटअप में लाया जाए। ताकि वो आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर्स को खुलकर खेलना सिखा सकें।'
धोनी को कुछ प्लेयर्स के साथ काम करने के लिए कहा जा सकता है - रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का ये सीजन एम एस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है और उसके बाद बीसीसीआई उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहती है। रिपोर्ट में कहा गया 'अगले साल के आईपीएल के बाद धोनी गेम से रिटायर हो सकते हैं और बीसीसीआई उनके एक्सपीरियंस का फायदा उठाना चाहती है। धोनी से कुछ खास प्लेयरों के साथ काम करने के लिए कहा जा सकता है क्योंकि राहुल द्रविड़ के लिए तीनों ही फॉर्मेट को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।'