बीसीसीआई ने धोनी को बताया कप्तान, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मज़ाक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हाल ही में अपने खराब फॉर्म की वजह से संन्यास की खबरों को लेकर तो चर्चा में थे ही , साथ में ही बीसीसीआई की एक भूल ने उन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है। दरअसल हुआ यूं कि बीसीसीआई की आधिकारिक बेवसाइट पर धोनी को भारतीय टीम का कप्तान बताया गया। दरअसल बोर्ड की वेबसाइट में हर खिलाड़ी का प्रोफाइल होता है और इसें धोनी के प्रोफाइल पर उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बताया गया। साथ ही में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की प्रोफाइल में कप्तान लिखा नहीं पाया गया था। हालांकि इस चूक का पता चलने के तुरंत बाद ही इसमें सुधार कर लिया गया लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। इस गलती के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बोर्ड की इस चूक पर निशाना साधते हुए हास्यास्पद ट्वीट किए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि धोनी को कप्तानी छोड़े हुए दो साल हो गए हैं लेकिन बीसीसीआई को अब भी लगता है कि वही कप्तान हैं।

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अभी तो धोनी के सन्यास लेने की खबरें थीं मगर बीसीसीआई को कप्तान पर अभी भी भरोसा है। मालूम हो कि धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने 4 जनवरी 2017 को एकदिवसीय और टी 20 प्रारूप की भी कप्तानी छोड़ दी थी। तब से वह एकदिवसीय और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now