भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समयसीमा पर नहीं किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड में इस साल जून में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मंगलवार को टीम इंडिया के 15 सदस्य दल की घोषणा करनी थी, जिसकी अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। जहां बीसीसीआई को भारतीय टीम के दल की सूची अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) को जमा करनी थी। ESPNcricinfo के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया कि कार्य संबंधी कारण वो अपनी टीम के 15 सदस्य दल की घोषणा नहीं कर सके हैं। जबकि बाकी 7 देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है। बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जोहरी इस सप्ताह आईसीसी की बैठक में शामिल हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में खेल रहे हैं। जब सभी संबंधित दल एक जगह होंगे तभी भारतीय टीम का चयन हो सकेगा।" इसके बाद सूत्र ने बताया "हमने आईसीसी को इस बात का कारण बता दिया है साथ ही यह भी बता दिया है कि हम इसकी घोषणा बहुत जल्द ही करेंगे।" आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखने की भी बात कही थी। जहां स्पोर्ट्सकीड़ा सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा था कि अगर आईसीसी 'बिग थ्री' पर वापस नहीं लौटती है तो उसके पास मेंबर्स पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट (MPA) के तहत चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का अधिकार है। इसके कुछ समय बाद ही बीसीसीआई ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भारत के हटने पर थोड़ी नरमी भी दिखाई थी। जहां बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद ऐसे अनुमान लगाए गए थे कि दुबई में इस महीने के अंत में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में राहुल जोहरी और अमिताभ चौधरी हिस्सा लेंगे और उस मीटिंग के बाद ही कुछ बड़ा फैसला लिया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी एक जून से शुरू होने वाली है भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 4 जून को होगा। इस विवाद को सुलझाने का बीसीसीआई और आईसीसी के पास अभी एक महीने से ज्यादा का समय है। अगर यह विवाद सुलझता है तो यह खबर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर होगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने 1 बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया है जबकि 2002 में श्रीलंका के साथ उसे ख़िताब साझा करना पड़ा था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications