बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मालिकों के साथ बैठक करने की योजना बना रहा है। शनिवार दोपहर को आयोजित होने वाले वर्चुअल कॉन्क्लेव में 2 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल 15 के संभावित स्थानों पर चर्चा होगी। हालांकि वर्चुअल सत्र के समय की कोई पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए आईपीएल के वेन्यू के बारे में चर्चा की जाएगी।
क्रिकबज के अनुसार टीम मालिकों ने कहा है कि मीटिंग शनिवार को आयोजित होनी है लेकिन इसकी पुष्टि की जानकारी हमें नहीं मिली है। यह भी कहा गया है कि वे बीसीसीआई से औपचारिक कम्यूनिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। क्रिकबज के अनुसार आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने मीटिंग शनिवार को आयोजित होने की पुष्टि की है।
बीसीसीआई मीटिंग के अजेंडा में मुख्य चीज मैचों के वेन्यू है, इसके अलावा नीलामी की योजना के बारे में भी उनको बताया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को आईपीएल आयोजन के लिए स्टैंड-बाय विकल्प रखा जा सकता है। हालांकि बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल टीम मालिकों को सूचित करेंगे कि टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित कराने के प्रायर किये जा रहे हैं। मुंबई, पुणे और अन्य कई वेन्यू योजना में है।
देश में इस समय कोरोना के केसों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। हालंकि बोर्ड का आयोजन कराने को लेकर आशान्वित है। फ़िलहाल इसे भारत में ही आयोजित कराने की योजना है। अप्रैल तक कोरोना मामलों में कमी आने का अनुमान है। इसके अलावा बीसीसीआई नीलामी के वेन्यू को लेकर भी असमंजस में है। इसे बेंगलुरु या कोलकाता में से किसी एक शहर में आयोजित कराने की योजना है। बेंगलुरु में ही नीलामी होनी थी लेकिन वहां कोरोना की वजह से पाबंदियां हैं। ऐसे में इसका वेन्यू भी बदला जा सकता है। देखना होगा कि मीटिंग में बोर्ड की तरफ से क्या निर्णय देखने को मिलते हैं।