बीसीसीआई हेड कोच के रूप में मेरा खर्चा नहीं उठा सकेगी : शेन वॉर्न

भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच की अधिसूचना जारी की थी। दरअसल, ख़बरें आई थी कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसी वजह से नए कोच की नियुक्ति की जा रही है। कुंबले का बतौर भारतीय टीम के हेड कोच का कार्यकाल काफी सफल रहा है। मगर इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पद के लिए आवेदन भरा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बिलकुल अलग ही जवाब देकर सबको चौंका दिया है। मिड-डे के मुताबिक वॉर्न के हवाले से कहा गया, 'मैं बहुत महंगा हूं और मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई मेरा खर्चा उठा पाएगी। विराट कोहली और मेरी अच्छी साझेदारी हो सकती है, लेकिन जैसा की मैंने कहा कि मैं बहुत बहुत महंगा हूं।' यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के हेड कोच के लिए टॉम मूडी के इंटरव्यू से दूरी बनाएंगे वीवीएस लक्ष्मण जहां कुंबले कोच पद की प्रक्रिया में शामिल ही रहेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और इंग्लैंड के रिचर्ड पायबस भी इस दौड़ में शामिल हैं। भारत से पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश, पूर्व भारत 'ए' कोच लालचंद राजपूत और वीरेंदर सहवाग ने कोच पद के लिए आवेदन किया है। ऐसी भी ख़बरें आई है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्रैग मैकडरमट ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। बहरहाल, कुंबले का चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। बीसीसीआई विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ऐसा बयान किसी को भी हैरान करने वाला है। 2007 में संन्यास लेने के बाद वॉर्न विश्व की कई क्रिकेट लीग के सक्रिय सदस्य रहे हैं। शेन वॉर्न दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। उन्हीं के नाम बॉल ऑफ द सेंचुरी हैं। उन्होंने करीब एक दशक तक विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजों की नाक पर दम किया। वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। वह इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।