महिला आईपीएल में शामिल होने वाली फ्रेंचाइजी के नामों को लेकर आया बड़ा अपडेट, वेन्यू भी हुए निर्धारित 

महिला आईपीएल को लेकर फैंस में काफी उत्साह है
महिला आईपीएल को लेकर फैंस में काफी उत्साह है

महिला आईपीएल को लेकर काफी समय से चर्चाओं का दौर जारी है। इस बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जनवरी को उन पांच फ्रेंचाइजी के नामों का खुलासा हो सकता है, जो महिला आईपीएल के पहले संस्करण में भिड़ती हुई नजर आएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक इन फ्रेंचाइजियों की बोली एक सील-पैक लिफाफे में बंद करके जमा की गई है। बीसीसीआई ने यह साफ तौर पर कहा कि उन पर सबसे ज्यादा कीमत वाली बोली को स्वीकार का कोई दवाब नहीं है और ना ही वह इसके लिए बाध्य हैं।

बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते आईपीएल में शामिल होने वाली पांच फ्रेंचाइजी का संचालन करने के लिए ऑक्शन इनविटेशन और टेंडर जारी किया था। बीसीसीआई का कहना है कि देश में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने और उसे बेहतर करने के लिए जो बोली लगाएगा, वह उसे ही मौका देना चाहते हैं।

बीसीसीआई ने में टोटल 10 शहर चुने हैं और वेन्यू निर्धारित कर दिए हैं। इसमें अहमदाबाद (वेन्यू - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्षमता - 1,12,560), कोलकाता (वेन्यू - ईडन गार्डन्स, क्षमता - 65,000), चेन्नई (वेन्यू - एमए चिदंबरम स्टेडियम, क्षमता - 50,000), बैंगलोर (वेन्यू - एम चिन्नस्वामी स्टेडियम - क्षमता - 42,000), दिल्ली (वेन्यू - अरुण जेटली स्टेडियम, क्षमता - 55,000), धर्मशाला (वेन्यू - एचपीसीए स्टेडियम, क्षमता - 20,900), गुवाहटी (वेन्यू - बरसापारा स्टेडियम, क्षमता - 38,650), इंदौर (वेन्यू - होल्कर स्टेडियम - क्षमता 26,900), लखनऊ (एबी वाजपेयी एकाना स्टेडियम - 48,800), और मुंबई (वानखेड़े/डीवाई पाटिल/ब्रेबोर्न स्टेडियम) शामिल हैं।

मुंबई के लिए तीन वेन्यू लिस्टेड किए गए हैं, लेकिन बीसीसीआई का कहना है कि वह उपलब्धता और अन्य फैक्टर्स के आधार पर इनमें से किसी एक मैदान को ही फाइनल करेंगे।

महिला आईपीएल का फॉर्मेट

जानकारी के मुताबिक महिला आईपीएल के पहले तीन यानी 2023 से 2025 तक के हर एक सीजन में कुल 22 मैच होंगे। लीग चरण के दौरान हर टीम एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलेंगी। इस तरह से लीग चरण में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अंक तालिका में टॉप करने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर में खेलेंगी, और जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी।

इसके अलावा बीसीसीआई ने कहा कि महिला आईपीएल का आयोजन कराने के लिए हमेशा मार्च का महीना ही विंडो के रूप में रहेगा। वहीं, 2026 सीजन के बाद से महिला आईपीएल में कुल 33-34 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने 2026 या उसके आगे वाले सीजन का फॉर्मेट और डिटेल की जानकारी अभी तक नहीं दी है।