धर्मशाला में बीसीसीआई की चार दिवसीय बैठक शुक्रवार को ख़त्म हुई, जहां बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य और युवा खिलाड़ियों के साथ साथ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट को बेहतर करने का भी फ़ैसला किया। बीसीसीआई की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फ़ैसलों पर मुहर लगी जिसमें अनिल कुंबले का बतौर कोच चयन, सितंबर में मिनी आईपीएल का आयोजन, पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच अहम हैं। एक नज़र डालते हैं इस बैठक के बाद हुए फ़ैसलों पर। #1 अनिल कुंबले के नाम पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद पर लगी मुहर। #2 रणजी ट्रॉफ़ी के मुक़ाबलों को तटस्थ्य स्थान पर कराने का किया गया फ़ैसला। #3 बीसीसीआई सितंबर 2016 में आईपीएल की ही तरह मिनी आईपीएल कराएगी, जिसमें आईपीएल की सभी 8 टीमों के बीच मुक़ाबला होगा, ये दो हफ़्तों तक चलेगा। #4 अंडर-19 क्रिकेटर अब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में सिर्फ़ एक बार भी देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है। #5 अंडर-19 क्रिकेटर दो ही सीज़न में अंडर-19 क्रिकेट खेल सकते हैं। #6 टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने अलग से बजट तैयार किया है और राज्य क्रिकेट के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट का प्रचार-प्रसार करेगी। #7 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में फेरबदल करते हुए वर्किंग कमिटी ने ये फ़ैसला किया है कि पहले सभी राज्य की टीमें इंटर ज़ोनल लीग में खेलेंगी। बहरहाल बीसीसीआई के इन फ़ैसलों से टीम इंडिया की सूरत और सीरत कैसे बदलती है ये आने वाला वक़्त ही बताएगा।