बिशन सिंह बेदी और गुंडप्पा विश्वनाथ को बीसीसीआई ने अभी तक नहीं किया आमंत्रित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में 22 सितम्बर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये टेस्ट भारत के लिए एक अलग महत्व वाला है क्योंकि टीम इस टेस्ट के साथ ही 500 टेस्ट खेलने वाली चौथी टीम बन जाएगी। भारत से ज्यादा टेस्ट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने खेले हैं। इस मौके पर बीसीसीआई ने भारत के सभी पूर्व कप्तानों को टेस्ट की बधाई समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। यहाँ तक कि भारत के विवादास्पद पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को भी बीसीसीआई ने आमंत्रित किया है और उन्होंने इस न्योते को स्वीकार भी कर लिया है। बीसीसीआई ने इसके अलावा भारतीय महिला कप्तानों को भी इस मौके पर आमंत्रण भेजा है लेकिन यहाँ पर बीसीसीआई की तरफ से एक भूल हो गई है और उन्होंने भारत के दो पूर्व कप्तानों को अभी तक निमंत्रण नहीं भेजा है ये दो कप्तान हैं, अपने ज़माने के जाने माने स्पिनर बिशन सिंह बेदी और दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ बेदी ने 22 और विश्वनाथ ने दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है बिशन सिंह बेदी ने खुद बताया," मुझे अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है लेकिन मैं इससे गुस्सा नहीं हूँ ये बीसीसीआई की इच्छा है कि वो किसे बुलाते हैं या नहीं बुलाते हैं अपने उम्र के इस पड़ाव पर मैं इन सब चीज़ों के कारण गुस्सा नहीं हो सकता" गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी कहा," मुझे कोई न्योता नहीं मिला है लेकिन मैंने सिर्फ दो टेस्ट में भारत की कप्तानी की है क्या मैं न्योता पाने वालों की योग्यता को पूरा करता हूँ?" इस मौके पर सचिन तेंदुलकर, क्रिस श्रीकांत और दिलीप वेंगसरकर ने अपने आने की पुष्टि कर दी है, वहीँ सुनील गावस्कर और रवि शाश्त्री कमेंट्री टीम में मौजूद रहेंगे समारोह के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कोच अनिल कुंबले और वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मौजूद रहेंगे