रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के 10वें मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स (Bangladesh Legends) का सामना श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) के खिलाफ है। दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के इरादे से उतरना चाहेगी।
श्रीलंका लेजेंड्स की टीम इस साल के अपने पहले दो मैच में जीत हासिल कर चुकी है। उन्होंने वेस्टइंडीज लेजेंड्स और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को हराया था। दूसरी तरफ बांग्लादेश लेजेंड्स की टीम अपने पहले दो मैच में इंडिया लेजेंड्स और इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ हार चुकी है।
Road Safety World Series के लिए दोनों टीमें
Bangladesh Legends
खालिद मशूद, जावेद ओमर, राजिन सालेह, नफीस इक़बाल, हानन सरकार, मुशफिकुर रहमान, खालिद महमूद, आफताब अहमद, मेहराब होसैन, मोहम्मद रफ़ीक (कप्तान), अब्दुर रज़्ज़ाक, मोहम्मद शरीफ, आलमगीर कबीर, ए एन एम मामून उर राशिद
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवीज़ महरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मलिंडा वरनापुरा, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कपुगेदरा, दुलांजना विजेसिंघे
BD-L vs SL-L टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Bangladesh Legends
खालिद मशूद, नज़ीमुद्दीन, जावेद ओमर, नफीस इक़बाल, राजिन सालेह, हानन सरकार, मुशफिकुर रहमान, मोहम्मद रफ़ीक, अब्दुर रज़्ज़ाक, मोहम्मद शरीफ, आलमगीर कबीर
Sri Lanka Legends
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंघे, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरवीज़ महरूफ, सनथ जयसूर्या, दम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ
मैच डिटेल
मैच - Bangladesh Legends vs Sri Lanka Legends, 10वां मैच
तारीख - 10 मार्च 2021, शाम 7:00 बजे IST
स्थान - शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अभी तक बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 से ऊपर का स्कोर ही मैच जीतने वाला साबित हो सकता है, लेकिन बांग्लादेश की टीम दोनों मैच में 120 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है, वहीं श्रीलंका ने दोनों मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।
BD-L vs SL-L के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: उपुल थरंगा, खालिद मशूद, सनथ जयसूर्या, नज़ीमुद्दीन, मुशफिकुर रहमान, तिलकरत्ने दिलशान, चिंतका जयसिंघे, नुवान कुलसेकरा, अजंता मेंडिस, मोहम्मद रफ़ीक, रंगना हेराथ
कप्तान - तिलकरत्ने दिलशान, उपकप्तान - सनथ जयसूर्या
Fantasy Suggestion #2: उपुल थरंगा, खालिद मशूद, सनथ जयसूर्या, नज़ीमुद्दीन, जावेद ओमर, मुशफिकुर रहमान, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलसेकरा, फरवीज़ महरूफ, मोहम्मद रफ़ीक, रंगना हेराथ
कप्तान - उपुल थरंगा, उपकप्तान - तिलकरत्ने दिलशान