Under 19 Asia Cup 2021 में 24 दिसंबर को बांग्लादेश का सामना नेपाल (BD-U19 vs NP-U19) के खिलाफ शारजाह में है। ग्रुप ए में बांग्लादेश और नेपाल के अलावा श्रीलंका और कुवैत की टीमें शामिल हैं, वहीं ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें मौजूद हैं।
BD-U19 vs NP-U19 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Bangladesh Under 19
मोहम्मद फहीम, गाज़ी मोहम्मद, ऐक मुल्लाह, महफीजुल इस्लाम रॉबिन, प्रान्तिक नवरोज, अब्दुल्ला अल मामून, इफ्तिखार होसैन इफ़ती, तंज़ीम हसन, रकीबुल हसन, मोहम्मद मुश्फिक हसन, अरिफुल इस्लाम
Nepal Under 19
अर्जुन सऊद, देव खनाल, बिबेक राणा मगर, संतोष कर्की, दीपेश कंडेल, बिबेक यादव, बशीर अहमद, गुलशन झा, शेर मल्ला, दुर्गेश गुप्ता, तिलक राज भंडारी
मैच डिटेल
मैच - Bangladesh U19 vs Nepal U19
तारीख - 24 दिसंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और पहले खेलने वाली टीम को 270-280 के आसपास का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी।
BD-U19 vs NP-U19 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: अर्जुन सऊद, ऐक मुल्लाह, महफीजुल इस्लाम रॉबिन, देव खनाल, बिबेक राणा मगर, अब्दुल्ला अल मामून, तंज़ीम हसन, दीपेश कंडेल, शेर मल्ला, रकीबुल हसन, मोहम्मद मुश्फिक हसन
कप्तान - अब्दुल्ला अल मामून, उपकप्तान - दीपेश कंडेल
Fantasy Suggestion #2: अर्जुन सऊद, ऐक मुल्लाह, प्रान्तिक नवरोज, देव खनाल, बिबेक राणा मगर, अब्दुल्ला अल मामून, तंज़ीम हसन, दीपेश कंडेल, दुर्गेश गुप्ता, रकीबुल हसन, अरिफुल इस्लाम
कप्तान - अब्दुल्ला अल मामून, उपकप्तान - दीपेश कंडेल