बांग्लादेश वुमेन और श्रीलंका वुमेन (BD-W vs SL-W) के बीच Commenwealth Games विमेंस टी20 क्वालीफायर का 10वां मुकाबला 24 जनवरी को कुआलालंपुर में खेला जाएगा।
Bangladesh Women और Sri Lanka Women ने अभी तक खेले तीनों मुकाबलों जीते हैं। हालांकि इस मैच के जरिए एक टीम की जीत की लय टूटने वाली है। दोनों टीमों के बीच जरूर बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है और देखना होगा कि कौन सी अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखता है।
BD-W vs SL-W के बीच 10वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Bangladesh Women
शमीमा सुल्ताना, मुरशिदा खातुन, निगार सुल्ताना, रुमाना अहमद, फरगाना हक, सोभाना मोस्तरी, सलमा खातु , ऋतु मोनी, नाहिदा अख्तर, एस अख्तर और सुरइया आज़मिन।
Sri Lanka Women
विष्मी गुनारत्ने, चमारी अटापट्टू, हसीनी परेरा, हर्षिता मदावी, निलक्क्षी डे सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, थरीका सीवंदी, एमा कंचना, सचिनी निसंसला, ओ रनासिंघे और सुगंदिका कुमारी।
मैच डिटेल
मैच - Bangladesh Women vs Sri Lanka Women, 10वां मुकाबला
तारीख - 24 जनवरी 2022, 7 AM IST
स्थान - कुआलालंपुर
पिच रिपोर्ट
कुआलालंपुर में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करने पर होगी। टॉस काफी अहम हो सकता है और दूसरी पारी में पिच के धीमे खेलने की भी उम्मीद है।
BD-W vs SL-W के बीच 10वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: निगार सुल्ताना, हसीनी परेरा, निलक्क्षी डे सिल्वा, मुरशिदा खातुन, चमारी अटापट्टू, रुमाना अहमद, ऋतु मोनी, सलमा खातुन, सुगंदिका कुमारी, नाहिदा अख्तर और सचिनी निसंसला।
कप्तान - चमारी अटापट्टू, उपकप्तान - रुमाना अहमद
Fantasy Suggestion #2: निगार सुल्ताना, हसीनी परेरा, निलक्क्षी डे सिल्वा, मुरशिदा खातुन, चमारी अटापट्टू, रनासिंघे, ऋतु मोनी, सलमा खातुन, सुरइया आज़मिन, नाहिदा अख्तर और सचिनी निसंसला।
कप्तान - चमारी अटापट्टू, उपकप्तान - नाहिदा अख्तर