वीडियो : मधुमक्खियों ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहा तीसरा वन-डे रोका

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में मधुमक्खियों ने खलल डालते हुए कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर में जब श्रीलंका का स्कोर 117/4 था, तभी इन मधुमक्खियों के समूह ने मैदान पर हमला बोलते हुए खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान जब मधुमक्खियों ने मैदान पर फैलाव शुरू किया, तब खिलाड़ी जमीन पर लेट गए और ग्राउंड स्टाफ ने लाठी, आग बुझाने के यंत्र आदि का उपयोग किया। अंत में एक मधुमक्खियां पकड़ने वाले व्यक्ति की मदद से इनको मैदान से हटाया जा सका। बता दें कि यह मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर हो रहा है। मधुमक्खियों के मैदान से हटाने की प्रक्रिया तक मैच रेफरी ने मैच रोक दिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-0 की बढ़त बनाए हुए है और तीसरा मैच जीतकर वे सीरीज को यहीं जीतने की कोशिश करेंगे। फाफ डू प्लेसी का यह 100वां मैच है। ऐसा एक बार पहली बार भी हो चुका है। पिछले साल न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में अभ्यास मैच के दूसरे दिन मधुमक्खियों ने हमला बोला था और कीवी खिलाड़ियों को जमीन पर लेटना पड़ा था। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच विशाखापट्टनम में 2005 में हुए एकदिवसीय मैच में भी ऐसा हुआ है। इसके अलावा 2007/08 में कैंडी में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच भी मधुमक्खियों ने खेल को रोक दिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भी इसी प्रकार का वाकया घटित हुआ था। वीडियो में देखें कैसे मधुमक्खियों ने हमला बोलकर सभी खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया:

youtube-cover

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस संबंध में एक ट्वीट जारी हुआ

Edited by Staff Editor