KPL 2017: बेलागावी पैंथर्स ने बीजापुर बुल्स को फाइनल में 6 विकेट से हराकर ख़िताब जीता

कर्नाटक प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में शनिवार को बेलागावी पैंथर्स ने बीजापुर बुल्स को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया। फाइनल में पहले खेलते हुए बीजापुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में 15 गेंद शेष रहते पैंथर्स ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम करते हुए ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा जमा लिया। पैंथर्स की तरफ से स्टालिन हूवर ने सबसे अधिक 81 रन बनाए।

बेलागावी पैंथर्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुल्स की टीम को चिपली (0) के रूप में पहला झटका महज 2 रन के कुल स्कोर पर लग गया। इसके बाद रोनित मोरे (8) भी चलते बने। दो विकेट गंवाने के बाद बुल्स के लिए मोहम्मद ताहा (30) और नवीन (25) ने मोर्चा संभालते हुए कुछ रन जोड़े। इसके बाद तीन विकेट और गिरकर स्कोर 80 पर पांच हो गया। लगातार विकेट गिरते रहने के कारण बुल्स की रनरेट बेहद धीमी रही। अंतिम ओवरों में एचएस शरथ ने 12 गेंदों पर 1 चौके और तीन छक्कों की मदद से कुल स्कोर 7 विकेट पर 141 रन पर पहुँचाया। बेलागावी पैंथर्स की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

लक्ष्य का पीछा करते बेलागावी के लिए हुए बराथ (24) और हूवर (81) ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 45 रन जोड़े। बराथ को शेखावत ने बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद अब्बास (1) भी रनआउट हो गए। स्टालिन हूवर एक छोर पर टिककर खेल रहे थे और 52 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर पैंथर्स को जीत के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। बचे हुए रन स्टुअर्ट बिन्नी (8*) और कामथ (5*) ने बनाकर 6 लक्ष्य हासिल कर लिया और बेलागावी पैंथर्स ने ट्रॉफी भी जीत ली।

संक्षिप्त स्कोर

बीजापुर बुल्स: 141/7 (शरथ 30*,शुभांग हेगडे 8/2)

बेलागावी पैंथर्स: 145/4 (स्टालिन हूवर 81*, नेगी 15/1)