टी20 मैचों की जबरदस्त भरमार, एक और सीरीज में मेजबानों की जीत

Belgium Cricket Team (Photo - Cricket Belgium Youtube)
Belgium Cricket Team (Photo - Cricket Belgium Youtube)

मेजबान बेल्जियम ने 11 और 12 जून को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में माल्टा को 3-0 से हरा दिया। बेल्जियम ने पहले मैच में 111 रन, दूसरे मैच में 84 रन और तीसरे मैच में 122 रनों से एकतरफा जीत हासिल की और मेहमान टीम को कोई मौका नहीं दिया। 11 जून को दोनों मैच गेंट और 12 जून को तीसरा मैच वॉटरलू में खेला गया।

पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए बेल्जियम ने 20 ओवर में 233/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में माल्टा की टीम 122/8 का स्कोर ही बना सकी। बेल्जियम की तरफ से मुहम्मद मुनीब ने 73, अज़ीज़ मोहम्मद ने 56 और सबीर ज़ख़ील ने 51 रन बनाये। माल्टा की तरफ से वरुण थामोथरम (3/32 एवं 57) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बेल्जियम ने 20 ओवर में 196/5 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें अज़ीज़ मोहम्मद ने 46 और शिराज़ शेख एवं शहरयार बट्ट ने 41-41 रनों का योगदान दिया।वरुण थामोथरम ने फिर से तीन विकेट लिए। हालाँकि बड़े लक्ष्य के जवाब में माल्टा की टीम सिर्फ 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बेल्जियम के खालिद अहमदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बेल्जियम ने 20 ओवर में 162 रन बनाये, जिसमें अज़ीज़ मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 35 और सबीर ज़ख़ील ने ताबड़तोड़ 30 रन बनाये। माल्टा के बिलाल मुहम्मद ने सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में माल्टा की टीम 13.3 ओवर में सिर्फ 40 रन बनाकर ढेर हो गई और एक भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा। खालिद अहमदी ने सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं शगराई सेफ़त ने तीन विकेट लिए।

तीन मैचों की सीरीज में बेल्जियम के अज़ीज़ मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 137 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। गेंदबाजी में बेल्जियम के ही खालिद अहमदी ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए, जिसमें लगातार दो मैचों में एक पारी में 4-4 विकेट उनके नाम रहे।