KPL 2016: हुबली टाइगर्स को हराकर बेल्लारी टस्कर्स ने जीता ख़िताब

बेल्लारी टस्कर्स ने रविवार को कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) के पांचवे संस्करण का खिताब जीता। टस्कर्स ने फाइनल मैच में हुबली टाइगर्स को 35 रन से हराया। बेल्लारी टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके जवाब में हुबली टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। बालचंद्र अखिल (50 रन और एक विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हुबली टाइगर्स के कप्तान कुणाल कपूर ने टॉस जीतकर बेल्लारी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टस्कर्स की शुरुआत ख़राब रही। 7 रन के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा। केबी पवन 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद आरपी कदम (61) और एसएन राजू (36) ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी करके बेल्लारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कदम ने 40 गेंदों में 8 चौको व एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। उन्हें शिविल कौशिक ने क्रांती कुमार के हाथों कैच आउट कराया। 27 गेंदों में 3 चौके व दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाने वाले राजू को भी कौशिक ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बालचंद्र अखिल ने बेल्लारी का मोर्चा संभाला। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 5 चौके व तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। हुवर ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। बेल्लारी टस्कर्स ने बल्लेबाजों की मजबूत पारियों के बलबूते विशाल स्कोर बनाया। हुबली की ओर से शिविल कौशिक ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। इसके अलावा श्रीनाथ अरविंद और स्टालिन हुवर ने एक-एक विकेट लिया। 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुबली की शुरुआत ख़राब रही। मंजेश रेड्डी (1) को प्रसिद्ध कृष्णा ने अमित वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मुहम्मद ताहा (36) और कप्तान कुणाल कपूर (27) ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। जब लगने लगा कि यह जोड़ी बड़ी साझेदारी करके हुबली को खिताब का विजेता बना देगी तभी अखिल ने ताहा को क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां से हुबली पूरी तरह बैकफुट पर चली गई और दिक्षान्शु नेगी (39) के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिका। स्टालिन हुवर (7), केएन भरत (8), चेतन विलियम (1), क्रांती कुमार (2), मोहम्मद सरफराज अशरफ (8) जल्दी-जल्दी आउट हुए। श्रीनाथ अरविंद 11 और शिविल कौशिक 7 रन बनाकर नाबाद रहे। बेल्लारी टस्कर्स की ओर से स्टीव विजय लज़ारस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अमित वर्मा ने दो तथा प्रसिद्ध कृष्णा, बालचंद्र अखिल और आईजी अनिल ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मयंक अगरवाल को दिया गया ऑरेंज कैप- मयंक अगरवाल पर्पल कैप - जे सुचित