ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान ऐसी घटना घटी जिससे वहां मौजूद लोग काफी घबरा गए। दरअसल मेलबर्न्स स्टार्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मंगलवार को मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान मेलबर्न स्टार्स की पारी के 19वें ओवर में जब जॉन हेस्टिंग बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बेन कटिंग की एक बाउंसर गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी। गेंद इतनी जोर से हेलमेट पर लगी कि हेस्टिंग का हेलमट निकलकर नीचे गिर गया। इससे फील्डरों के साथ मैदान में बैठे लोग भी घबरा गए। हालांकि हेस्टिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसके बाद वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इस घटना का वीडियो बिग बैश लीग के ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है और लिखा है कि ड्यूक के लिए एक घातक बॉल , लेकिन सौभाग्य से वह सुरक्षित “।
A nasty blow for The Duke, but thankfully he's OK #BBL07 pic.twitter.com/urN71ej4CD
— KFC Big Bash League (@BBL) January 2, 2018
गौरतलब है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही क्रिकेटर फिल ह्यूज की गेंद लगने से ही मौत हुई थी। उस दुखद घटना के बाद जब-जब ऐसा होता है तो लोग काफी घबरा जाते हैं।