Melbourne Renegades vs Melbourne Stars Match Report : बिग बैश लीग में शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस की अगुवाई वाली मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने टार्गेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स की 7 मैचों में यह मात्र दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर हैं।
मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट भी सिर्फ 17 रन ही बना सके। सिर्फ 53 रन तक 3 विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर में जैकब बेथेल और जोनाथन वेल्स ने पारी को संभाला। जैकब बेथेल ने 36 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। जबकि वेल्स ने 31 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। निचले क्रम में लौरी एवांस ने 11 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
बेन डकेट और मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र तीन रन तक ही दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज बेन डकेट एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से उन्हें कप्तान मार्कस स्टोइनिस का अच्छा साथ मिला। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए बेहतरीन साझेदारी की। बेन डकेट ने 49 गेंद पर 4 चौके और 3 छ्क्के की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी 35 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंद पर नाबाद 20 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।