Ben Duckett smashed six fours in one over BBL : ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे खिलाड़ी काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं बेन डकेट ने अपनी इस पारी के दौरान अकील हुसैन के एक ही ओवर में 6 चौके जड़ दिए।
सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच सिडनी में बिग बैश लीग का 11वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान मेलबर्न स्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। हालांकि जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिडनी के लिए जेम्स विंस ने विस्फोटक शतक लगाया और अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। उन्होंने मात्र 58 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।
बेन डकेट ने एक ही ओवर में जड़ दिए लगातार 6 चौके
इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के लिए बेन डकेट ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 29 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। बेन डकेट ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अकील हुसैन के खिलाफ एक ही ओवर में 6 चौके जड़ दिए। इन 6 चौकों की मदद से कुल मिलाकर उन्होंने 24 रन बटोरे। आप भी देखिए बेन डकेट की इस बेहतरीन बल्लेबाज का वीडियो।
आपको बता दें कि बेन डकेट ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए भी अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था लेकिन नीलामी के दौरान किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई थी। यहां तक कि उनकी बेस प्राइस पर भी किसी ने उन्हें नहीं खरीदा था और वो नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे थे। वहीं अब बिग बैश लीग में जबरदस्त पारियां खेलकर बेन डकेट बता रहे हैं कि उनके अंदर टी20 का पूरा गेम है। ऐसे में हो सकता है कि वो आगे चलकर रिप्लेसमेंट प्लेयर का हिस्सा बनें।