ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने 7 छक्के लगाकर जड़े 97 रन, इंडिया की टीम को मिली जीत

Legends League Cricket T20 Tournament In Kashmir  - Source: Getty
Legends League Cricket T20 Tournament In Kashmir - Source: Getty

Ben Dunk Blistering Inning In Legends League Cricket : लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का 20वां मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स की टीम ने मणिपाल टाइगर्स को 13 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने बेन डंक की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में मणिपाल टाइगर्स की टीम 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इकबाल अब्दुल्ला और धवल कुलकर्णी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिला दी।

Ad

मणिपाल टाइगर्स के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका छठे ओवर में 36 रन के स्कोर पर लगा। ध्रुव रावल ने 11 और ड्वेन स्मिथ ने 32 गेंद पर 29 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में इकबाल अब्दुल्ला और कॉलिन डी ग्रैंडहोम फ्लॉप रहे। इकबाल अब्दुल्ला ने 8 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 9 रन बनाए। हालांकि बेन डंक ने तूफानी पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 47 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

Ad

अनुरीत सिंह की तूफानी पारी नहीं आई टीम के काम

टार्गेट का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज सोलोमन मीर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। मनोज तिवारी भी सिर्फ 7 रन ही बना सके। फिल मस्टर्ड ने 19 गेंद पर 20 और डेनियल क्रिस्चियन ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए। अमित वर्मा ने भी 21 रनों की पारी खेली। हालांकि टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और 71 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। टीम का 100 रन तक भी पहुंचना मुश्किल था। हालांकि निचले क्रम में अनुरीत सिंह ने तूफानी पारी खेल दी। उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इंडिया कैपिटल्स की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि इकबाल अब्दुल्ला ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications