इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने अनुशासनात्मक मामलों में आईसीसी पर भारतीय खिलाड़ियों के समर्थन का आरोप लगाया है। उन्होंने मौजूदा सीरीज के दौरान मैदान में होने वाली घटनाओं के लिए समान अनुशासनात्मक रवैये की मांग भी कर डाली। हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन स्वाभाविक है कि उनका इशारा किस ओर है। मैदान पर हुए घटनाक्रमों पर अथॉरिटी द्वारा किए गए नियंत्रण से इंग्लैंड खेमे में उत्पन्न असंतोष पर उनका यह बयान आया है। बक़ौल स्टोक्स "यह लोगों के लिए एक थियेटर है, वे इसे देखना चाहते हैं। यह खेल का एक हिस्सा है, इसलिए इसे तेजी से दबाने के पीछे कोई कारण नजर नहीं आता। अगर नियम एक है, तो वह सभी के लिए होना चाहिए। आप चुनिन्दा लोगों को कुछ बातों के लिए नहीं जाने दे सकते, जब आप दूसरों को नहीं जाने दे रहें हो। खेल के इस प्रकार के रवैये से लोगों पर जुर्माने आदि लगते हैं। अगर ऐसा आप किसी के साथ करते हैं, तो वो सब सामने वाले के साथ भी करना चाहिए, भले ही वे कोई भी हो और किसी के लिए भी खेलते हों।" यह पूछे जाने पर कि क्या उनका संकेत विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की तरफ है है, इस पर क्राइस्टचर्च में जन्मे इस क्रिकेटर ने कहा "मैं नहीं जानता और न ही मैं इस बारे में अधिक देखता हूं। लेकिन जैसा मैंने कहा कि जो निर्णय लेने वाले हैं और जैसा अनुशासनात्मक एक्शन ले रहे हैं, वो सभी के लिए समान होना चाहिए।" भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है और इस सीरीज के दौरान अब तक मैदान पर कुछ तीव्र और अनुचित घटनाएं देखने को मिली है। मोहाली में हुए तीसरे टेस्ट में कोहली और स्टोक्स को उपहास भरे इशारे करते हुए देखा गया। इस मामले में स्टोक्स को एक डीमेरिट पॉइंट मिला, वहीं भारतीय कप्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ। स्टोक्स ने कोहली के विकेट का मजाक में मुंह पर उंगली रखकर जश्न मनाया, इस पर हुई कार्रवाई पर उन्होंने आईसीसी को एकतरफा बताया। स्टोक्स के अनुसार "हम दोनों बहुत प्रतियोगी लोग हैं, जो अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करते हैं। यह अंतिम बार नहीं है कि हम दोनों किसी मामले में सम्मिलित रहे हैं, मुझे इसकी कोई शिकायत नहीं है। कोहली हमारे समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी तारीफ भी की जानी चाहिए।" गौरतलब है कि सीरीज के चौथे मुंबई टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन द्वारा कोहली को लेकर मीडिया में दिए गए बयान के बाद अश्विन ने एंडरसन को मैदान पर अपना गुस्सा दिखाया था। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 16 दिसंबर से चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर खेला जाएगा।