ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। 25 सितंबर को ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर हुई घटना को लेकर दोनों ही खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि उसके बाद एलेक्स हेल्स को क्लीन चिट मिल गई थी और उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्हें राष्ट्रीय चयन में उपलब्ध रहने के लिए अनुमति दे दी गई थी। उनके साथ बेन स्टोक्स को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टीम में चुने जाने के बाद भी ये तय नहीं है कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा या नहीं, क्योंकि उनके खिलाफ अभी जांच जारी है।
स्टोक्स इस वक्त न्यूजीलैंड में कैंटरबरी के लिए मैच खेल रहे हैं। ब्रिस्टल में हुई घटना को लेकर उन्हे भी निलंबित कर दिया गया था, जिसकी वजह से वो एशेज सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए। स्टोक्स को इस वक्त अपने ऊपर लगे आरोपों पर रिपोर्ट का इंतजार है, वहीं हेल्स के ऊपर कोई चार्ज तो नहीं लगा है लेकिन आंतरिक अनुशासनात्मक समिति द्वारा उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि चयनकर्ताओं को साफ तौर पर कह दिया गया था कि वे मजबूत से मजबूत टीम चुनें और उसी हिसाब से खिलाड़ियों का चयन करें। इसलिए बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया। वहीं दूसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि बेन स्टोक्स कब टीम में वापसी कर रहे हैं। हम अभी भी पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसके लिए इंग्लैंड की वनडे टीम इस प्रकार है:
इयन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, एलेक्स हेल्स, लियम प्लेंकेट, आदिल रशीद, जो रुट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड