ENG vs PAK: स्टोक्स-बेयर्सटो की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने चौथा वनडे भी जीता, पाकिस्तान पर व्हाइटवॉश का ख़तरा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचो की सीरीज़ का चौथा वनडे भी मेज़बान टीम ने अपने नाम कर लिया। लीड्स में खेले गए इस मैच के नायक रहे हरफ़नमौला बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयर्सटो जिन्होंने कठिन हालात में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से जीत दिला दी। 5 मैचो की सीरीज़ 0-3 से पहले ही गंवा देने के बाद पाकिस्तान की इज़्ज़त दांव पर थी। पाकिस्तानी कप्तान अज़हर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज़ शरजील ख़ान (16) को क्रिस जॉर्डन ने अपना शिकार बनाते हुए पाकिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर में ही दे दिया था। अब क्रीज़ पर थे अज़हर अली जिन्होंने संभल कर बल्लेबाज़ी की, हालंकि दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा था। एक के बाद एक पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेकते दिख रहे थे। अज़हर अली ने 62 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा ज़रूर कर लिया था, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के सिलसिले ने उनपर भी दबाव बना दिया था। नतीजा ये हुआ कि 38वें ओवर में आदिल रशीद (3/47) ने उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, अज़हर अली ने 104 गेंदो पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। पाकिस्तान के 7 विकेट 180 रनों पर गिर गए थे, लग रहा था यहां से मेहमान टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर युवा ऑलराउंडर इमाद वसीम ने 32 गेंदो पर अर्धशतक लगा डाला, इमाद का सीरीज़ में ये दूसरा पचासा था। इमाद वसीम 41 गेंदो पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे, उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में इंग्लैंड के सामने 248 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद को तीन जबकि मोइन अली और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट हासिल हुए। 248 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों को तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान ने जल्दी जल्दी पैवेलियन की राह दिखा दी। जेसन रॉय ने 14 जबकि पिछले मैच में रिकॉर्ड पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स सिर्फ़ 8 रन ही बना पाए। नंबर-3 पर आए जो रूट भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए 26 गेंदो पर 30 रन बनाकर वह हसन अली का शिकार हो गए। कुछ ही देर बाद अनुभवी उमर गुल ने इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (11) को स्लिप में कैच आउट कराते हुए इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया था। 15 ओवर के अंदर ही 72 रनों पर 4 विकेट खोकर इंग्लिश टीम पहली बार सीरीज़ में दबाव महसूस कर रही थी। अब क्रीज़ पर थे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयर्सटो। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने काउंटर अटैक करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। बेन स्टोक्स ने विकेट के चारो ओर शानदार शॉट्स खेलते हुए 50 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। बेयर्सटो भी स्टोक्स का बख़ूबी साथ निभा रहे थे, दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (103 रन) पूरी हो गई थी और इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड संकट से उबरते हुए मज़बूत स्थिति में आ चुका था। हालांकि 70 गेंदो पर 69 रन बनाकर स्टोक्स इमाद वसीम का शिकार हो गए, लेकिन तब तक इंग्लैंड ख़तरे से बाहर आ चुका था। स्टोक्स के आउट होने के बाद अब जीत की मंज़िल तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी बेयर्सटो के कंधो पर थी, बेयर्सटो ने भी 64 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। बेयर्सटो का साथ दे रहे थे मोइन अली। 45वें ओवर में तेज़ी से रन लेने की कोशिश में बेयर्सटो 61 रनों पर रन आउट हो गए। बेयर्सटो ने 81 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 23 रनों की ज़रूरत थी, यहां से मोइन अली ने सूझ बूझ भरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 48 ओवर में जीत की मंज़िल तक पहुंचा दिया। मोइन अली ने 48 गेंदो पर 45 नाबाद रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफ़ान को सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल हुए। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज़ का पांचवां और आख़िरी मुक़ाबला 4 सितंबर को कार्डिफ़ में खेला जाएगा, जिसे जीतकर मेज़बान टीम की नज़र क्लीन स्वीप पर होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान 247/8, 50 ओवर्स (अज़हर 80, रशीद 3/47) इंग्लैंड 252/6, 48 ओवर्स (स्टोक्स 69, इरफ़ान 2/26)