इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स के राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए सहमति जताई

Rahul

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स के क्रिकेट करियर को लेकर अहम फैसला लिया है। हाल ही में बेन स्टोक्स के खिलाफ ब्रिस्टल केस को लेकर एवोन व सॉमरसेट पुलिस ने फिर से कार्यवाही की मांग की थी, और उनके क्रिकेट करियर को लेकर संदेह जताया जा रहा था लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में स्टोक्स के राष्ट्रीय टीम में चयन को लेकर सहमति जता दी है। ईसीबी ने इस फैसले को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। ईसीबी ने अपने बयान में लिखा कि सीपीएस द्वारा लगाये गए स्टोक्स और दो अन्य लोगों पर आरोपों को लेकर स्वंय स्टोक्स इन सभी आरोपों को लम्बे समय के लिए चुनौती देंगे। इसलिए बोर्ड ने भी समझा कि यह स्टोक्स के साथ सही नहीं हो रहा और उन्हें बिना किसी कारण के अब राष्ट्रीय चयन के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। बोर्ड के सभी अधिकारीयों की बैठक में इस बात को लेकर बहुत देर तक चर्चा चली, जिसको लेकर बोर्ड ने सहमति जताते हुए कहा कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। दरअसल पिछले साल सितंबर में हुई ब्रिस्टल घटना के बाद से बेन स्टोक्स पर लगातार पुलिस कार्यवाही चल रही है। स्टोक्स को एशेज सीरीज से भी बाहर बैठना पड़ा था और साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं है। हाल ही में एवोन व सॉमरसेट पुलिस ने इस केस को लेकर उनपर फिर से जांच करना शुरू कर दी और उन्हें लम्बी जेल का भी प्रावधान मिलने की आशंकाए जताई जा रही थी, जिसको लेकर यह अटकले लगाई सामने आ रही थी कि बेन स्टोक्स अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलेंगे या नहीं। इस बात से ईसीबी ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है और आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज में बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के लिए मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।