बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से हो सकते हैं बाहर

हेमस्ट्रिंग की चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए बेन स्टोक्स के जल्दी ठीक होने की संभवनाएं कम नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। उनके स्थान पर दूसरे टेस्ट के लिए 19 वर्षीय सैम करन को टीम में शामिल किया गया है। बाएं पैर में हेमस्ट्रिंग की चोट का पूरी तरह पता नहीं चलने के कारण उनको अगले सप्ताह फिर से एक स्कैन से गुजरना होगा। इंग्लैंड कैम्प की तरफ से चोट अधिक नहीं होने की बात कही गई है लेकिन वे कुछ सप्ताह के लिए बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड की टीम सीमित ओवर सीजन की शुरुआत स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 जून से करेगी। इसके बाद 5 वन-डे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम वहां आएगी। स्टोक्स को फील्डिंग का अभ्यास करते समय बुधवार को चोट लगी थी। इसके बाद वे ठीक से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। टीम मैनेजमेंट में सैम करन को टीम में शामिल करने का फैसला किया जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 विकेट झटका है। सैम करन का घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा है। 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 18 विकेट अपने नाम किये हैं। उनके भाई टॉम करन ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 मैचों में शिरकत की थी। इसके अलावा टॉम करन आईपीएल में भी केकेआर की तरफ से खेलते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now