इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर पिछले साल हुई ब्रिस्टल घटना के बाद से संदेह में चल रहा है, जिसको लेकर हाल ही में उनके लिए राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं। एवोन व सॉमरसेट पुलिस ने आज अपना बयान जारी करते हुए बेन स्टोक्स समेत दो व्यक्ति को उस रात हुई घटना का दोषी पाया है और उन्हें आगामी दिनों में हिरासत में लेने को कहा है। एवोन व सॉमरसेट पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से बयान जारी करते हुए लिखा कि 25 सितंबर 2017 को ब्रिस्टल में हुई घटना में 3 लोगों को दोषी पाया गया। इस केस से जुडी फाइल्स पर एक बार फिर से जांच करते हुए इन तीन लोगों के ऊपर कार्यवाई की जाएगी, जिसमें बेन स्टोक्स, रायन अली और रायन हेल शामिल हैं। इन सभी दोषीयों को आगामी तारीख ( जिसका अभी ऐलान नहीं हुआ है ) को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश होना है। इस घटना में शामिल लोगों के ऊपर आपराधिक कार्यवाही की जाएगी। इसका मतलब बेन स्टोक्स को इस केस से राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं और उनको बड़ी सजा भी सुनाई जा सकती है। Three men have today (15/1) been charged in connection with an incident of disorder on Queens Road, Bristol on 25 September last year. Here's our statement in full. pic.twitter.com/MAG1hLyMkE — Avon&Somerset Police (@ASPolice) January 15, 2018 बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को इस घटना में दोषी पाया गया था, जिसके कारण स्टोक्स को एशेज सीरीज से बाहर कर दिया गया था और हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से भी बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि हेल्स को बरी कर दिया गया और वह इस वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। बेन स्टोक्स के क्रिकेट करियर को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड आने वाले 2 दिन में अपना फैसला सुना सकता है।