बेन स्टोक्स पर लगा जुर्माना, बांग्लादेशी खिलाड़ी रहमान से उलझ पड़े थे स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर रहमान से उलझने के लिए जुर्माना लगाया गया है। ऑलराउंडर स्टोक्स पर मैच की फीस का पंद्रह प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मामला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में हाल ही में संपन्न हुए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का है, जब टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बंगलादेशी खिलाड़ी सब्बीर रहमान से किसी बात को लेकर भिड़ गए थे। उस दौरान बेन स्टोक्स ने सब्बीर रहमान को कुछ अपशब्द बोल डाले थे। जिसके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया है। बेन स्टोक्स पर मैच के दौरान सब्बीर रहमान से उलझने पर टेस्ट मैच की फीस का पंद्रह प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मीरपुर में टेस्ट मैच के दौरान जब बेन स्टोक्स बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर रहमान से उलझ रहे थे तब मैच में मौजूद दोनों ही एम्पायर कुमार धर्मसेना और एस रवि बेन स्टोक्स को बार बार समझा रहे थे लेकिन वह ऐसा करने से नहीं रुके। उसके बाद दोनों ही एम्पायरों ने बेन स्टोक्स की शिकायत इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक से भी कर डाली। "इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टोक्स ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन किया है, जिसके कारण उन्हें आईसीसी की आचार संहिता का दोषी पाया गया है। जो खेल भावना के बिलकुल विपरीत और दण्डनीय है" :आईसीसी आपको बता दें कि बांग्लादेश ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हरा दिया है। जिसके बाद बांग्लादेश और इंग्लैंड के बेच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी रही। इसके साथ-साथ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी मजबूत और बड़ी टीम को हराया है। बांग्लादेश ने यह कारनामा मीरपुर टेस्ट मैच में अपने नाम किया है।