2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) द्वारा 14।5 करोड़ रुपए में ख़रीदा जाना। 25 वर्षीय ऑलराउंडर को नीलामी से पहले ही सभी फ्रैंचाइजियों का पसंदीदा खिलाड़ी माना जा रहा था और सोमवार को जब उनके नाम की घोषणा नीलामकर्ता रिचर्ड मेडले ने की तो यह साबित भी हो गया। बैंगलोर में सोमवार को संपन्न हुई 2017 आईपीएल नीलामी में कई टीमों ने स्टोक्स को खरीदने के लिए बहुत प्रयास किये, लेकिन अंत में जीत आरपीएस की हुई, जिसने 14 करोड़ 50 लाख रुपए में ऑलराउंडर का अपनी टीम में स्वागत किया। यह भी पढ़ें : बेन स्टोक्स IPL 2017 नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं, उनके बारे में जानने योग्य 5 बातें आरपीएस टीम में चयन के बाद ऑलराउंडर ने फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करके अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह 8 टीमों के बीच होने वाले भव्य टूर्नामेंट में कितने समय तक खेल सकेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उम्मीद जताई है कि अगर संभावना बनी तो वह पूरे टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। स्टोक्स ने कहा, 'मैं शायद आखिरी ग्रुप गेम नहीं खेल सकूं। मैं अधिकांश मैच खेलूंगा। मैं संभवतः पूरा सत्र खेलूंगा। मेरा ध्यान अधिक टी20 क्रिकेट खेलने पर लगा है, क्योंकि इंग्लैंड का खिलाड़ी होने के नाते ऐसा अवसर ज्यादा नहीं मिलता है।' इंग्लिश ऑलराउंडर से एक और सवाल पूछा गया कि वह उसी टीम का हिस्सा हैं जिसमें एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ भी हैं। स्टोक्स ने पूर्व कप्तान की तारीफ की और स्मिथ को शानदार खिलाड़ी बताया। यह भी पढ़ें : IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की पूरी टीम की जानकारी उन्होंने कहा, 'एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। इन दो महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का अनुभव शानदार होगा। धोनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं जबकि स्मिथ के साथ मेरे कुछ गर्मागर्म पल रहे हैं। हालांकि वह शानदार खिलाड़ी हैं।' 2017 आईपीएल नीलामी से पहले ही स्टोक्स को 351 खिलाड़ियों की सूची में से सबसे अहम माना जा रहा था। ऑलराउंडर कुछ समय पूर्व इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे जहां उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी टीम हारी, लेकिन स्टोक्स अपने प्रदर्शन से दिल जीत चुके थे। स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के तीन और खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों ने ख़रीदा है। इनके नाम हैं- जेसन रॉय, टाईमल मिल्स और क्रिस वोक्स।