इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ने पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल में हुई घटना के कारण लगाए आरोपों पर अपने बेगुनाह होने की दलीलें डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश की। उन्होंने अपने उपर लगाई धाराओं पर अपनी सफाई पेश की, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी की घोषणा कर दी थी। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि बेन स्टोक्स का न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध पहले एकदिवसीय मैच (25 फ़रवरी) में खेलने की सम्भावना नहीं है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने अगली सुनवाई 12 मार्च को तय की है। तब तक न्यूज़ीलैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज भी खत्म हो जाएगी , जिसका आखिरी मैच 10 मार्च को खेला जाना है। कोच ट्रेवर बेलिस ने सफ़ाई देते हुए कहा कि बेन स्टोक्स मैदान से काफी लम्बे वक़्त से दूर हैं , ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए कुछ मोहलत देना जरूरी है। स्टोक्स काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं। अगर हम उन्हें सीधे टी20 मैच में खेलने को कहते तो ये निश्चित ही गलत होता। कोच ने साथ ही ये भी बताया कि 'हालांकि स्टोक्स 18 फरवरी को ही न्यूज़ीलैंड पहुंच कर अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। नेट प्रैक्टिस के दौरान उनके प्रदर्शन को परखा जाएगा। लिहाज़ा ये कहना जल्दबाजी होगा कि वो पहले मैच में खेलेंगे या नहीं। टीम चाहती है कि वो अपनी गेंदबाजी में अपनी पकड़ जल्द से जल्द हासिल कर अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहें। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने आखिरी मैच दिसम्बर में घरेलू टूर्नामेंट में अपनी टीम केंटरबरी की ओर से खेला था। इंग्लैंड की ओर से आखिरी मैच के लिए सितम्बर में टीम में शामिल थे। कोच ट्रेवर बेलिस ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज में निश्चित ही असर पड़ा और बहुत खामियाजा भी भुगतना पड़ा।