बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को बनाया उप-कप्तान

बांग्लादेश में सुरक्षा कारणों की बहस के बाद आखिरकार इंग्लैंड क्रिकेट ने खेल की तरफ अपना रुख गंभीर रूप से किया है। बांग्लादेश दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए जोस बटलर को कप्तान जबकि बेन स्टोक्स को उप-कप्तान बनाया गया है। बटलर का मानना है कि स्टोक्स की आक्रामक सोच इंग्लैंड के लिए कारगर साबित होगी। द टेलीग्राफ ने बटलर के हवाले से कहा, 'स्टोक्स के पास क्रिकेट का महान दिमाग है और जब वह कुछ कहते हैं तो आप जरुर सुनते हैं।' बटलर ने साथ ही कहा, 'उनके पास कुछ बेहतरीन आईडिया हैं, वह बहुत ही जुनूनी है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट में जो जोश वह लाते हैं, वह शानदार है। उनके साथ मेरा अनुभव 6 से 12 महीनों का रहा और उनमें असली लीडरशिप क्वालिटी दिखती है। वह साथियों को लेकर चलना जानते हैं।' रूट, मोइन अली और क्रिस वोक्स को इंग्लैंड के अनुबंध से इस वर्ष सम्मानित किया गया है। पूर्णकालिक अनुबंध और उप-कप्तानी सौंपने से इंग्लैंड ने स्टोक्स के प्रति अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं। इंग्लैंड के लिए पिछली गर्मी का सत्र अच्छा नहीं बीता था जहां उन्हें स्टोक्स की बहुत कमी खली थी। उनके मजबूत कंधे और कैच की पूरे गर्मी के सत्र में कमी खली, क्योंकि वह चोट के कारण ज्यादातर समय बाहर रहे। स्टोक्स से उम्मीद है कि वह बांग्लादेश दौरे पर सभी मैच खेलेंगे। बता दें कि इयोन मॉर्गन और एलेक्स हेल्स ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था, इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में काफी उथल-पुथल भी मची थी। अब बताया गया है कि सैम बिलिंग्स और बेन डकट को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट और तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच हज़रात शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी। सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। पहले दो वन-डे मैच ढाका में जबकि आखिरी एकदिवसीय चित्तागोंग में खेला जाएगा। टेस्ट मैच चित्तागोंग और ढाका में होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications