बेन स्टोक्स ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को चुना

2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया है। इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। स्टोक्स ने अपनी टीम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ नजफगढ़ के नवाब वीरेंदर सहवाग को शामिल किया है जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को नजरअंदाज कर दिया है। 2017 आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक स्टोक्स ने अपनी ड्रीम इलेवन में सहवाग को बतौर ओपनर शामिल किया जबकि तेंदुलकर को पांचवें क्रम की जिम्मेदारी सौंपी है। याद हो कि आरपीएस ने आईपीएल नीलामी में ऑलराउंडर को 14।5 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने अपनी टीम में वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण किया है। रेड बुल के एथलीट स्टोक्स के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति में बताया, 'मैं अपनी टीम में सहवाग को बतौर ओपनर शामिल करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि उनकी करियर में औसत लगभग 50 के करीब रही और उनका स्ट्राइक रेट 80 से अधिक का रहा। टेस्ट मैच में इस तरह के ओपनर के होने से गेंदबाज डरता जरुर है।' यह भी पढ़ें : ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी ऑल टाइम एकादश में सिर्फ एक भारतीय को शामिल किया बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को चौथे और तेंदुलकर को पांचवें क्रम के लिए चुना है। इस बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, 'पोंटिंग और सचिन अपने क्रम में बदलाव कर सकते हैं। दोनों पैड्स पहनकर जरुरत के हिसाब से किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए स्वतंत्र हैं।' इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गारफील्ड सोबर्स और ऑस्ट्रेलियाई महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को भी शामिल किया है। हाल ही में इंग्लैंड के कप्तानी पद से इस्तीफा देने वाले एलिस्टर कुक को स्टोक्स ने अपनी टीम का कप्तान चुना है। स्टोक्स की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है : वीरेंदर सहवाग, एलिस्टर कुक (कप्तान), हाशिम अमला, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, गारफील्ड सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, कर्टली एम्ब्रोस, जेम्स एंडरसन।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications