इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर सराहना की है। उन्होंने स्टोक्स को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के समान आंका हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुसार बेन स्टोक्स वर्तमान में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की याद दिलाते हैं। इतना ही नहीं तेज़ गेंदबाज़ ने माना कि स्टोक्स पूर्व दिग्गज की भराई कर सकते हैं। ब्रॉड ने स्टोक्स को वर्तमान समय में विश्व का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है। बकौल, स्टुअर्ट ब्रॉड, "बेन स्टोक्स वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनकी शैली एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बिलकुल समान है। स्टोक्स गेंदबाज़ी के दौरान पूर्व दिग्गज की याद को ताज़ा करते हैं।" उन्होंने कहा, "वो एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ एक लाजवाब गेंदबाज़ भी हैं। स्टोक्स हमेशा अपने बेहतरीन खेल की बदौलत विपक्षी टीमों पर दबाव बनाते हैं।" इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "स्टोक्स ने सटीक लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।" ब्रॉड ने कहा, "बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी के टीम में होने का हमें बहुत गर्व है। वो उन खिलाड़ियों से हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। वो एक शानदार ऑलराउंडर हैं।" गौरतलब है कि वर्तमान में इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। बेन स्टोक्स ने मौजूदा सीरीज में मेहमानों के खिलाफ अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट प्रगति पर है। इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मौजूदा सीरीज में 1-1 से बराबरी पर बनी हैं। सीरीज के तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड जीत से मात्र 6 विकेट दूर है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अब तक जमकर परेशान किया है। मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम की कोशिश डटकर बल्लेबाज़ी कर मुकाबले को ड्रॉ समाप्त करने की होगी।