इंग्लैंड को ज़्यादा से ज़्यादा मैच जिताना चाहता हूं: बेन स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वो अपने इसी शानदार प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड को बहुत सारे मैच जिताने की भी इच्छा जताई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स की तुलना इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ से हो रही है। इस मैच में स्टोक्स ने मेहमानों के खिलाफ शानदार शतक जमाया और 3 विकेट भी चटकाए थे। हाल ही में संपन्न ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 239 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया था। बेन स्टोक्स के अनुसार, "मैं अपनी टीम को ज़्यादा से ज़्यादा मैच जिताना चाहता हूं। मैं अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने की कोशिश कर रहा हूं। ओवल में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, जिसकी बदौलत हम मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे बने हुए हैं। आगामी टेस्ट में भी हम अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "जब एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ गेंदबाजी करते थे, तब उनको देखना काफी अच्छा लगता था। लोग मेरी तुलना उनसे करने लगे हैं, लेकिन मैं इस विषय पर ज़्यादा चर्चा नहीं करना चाहता।" इसके बाद उन्होंने कहा, "जब हमारी टीम खराब दौर से गुज़र रही होती है, तब हमारी कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने की होती है। मगर ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है।" इससे पहले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेन स्टोक्स की तुलना दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ से की थी। उन्होंने कहा था कि बेन स्टोक्स वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनकी शैली एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बिलकुल समान है। स्टोक्स गेंदबाज़ी के दौरान पूर्व दिग्गज की याद को ताज़ा करते हैं। वो एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ एक लाजवाब गेंदबाज़ भी हैं। स्टोक्स हमेशा अपने बेहतरीन खेल की बदौलत विपक्षी टीमों पर दबाव बनाते हैं।

Edited by Staff Editor