रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए बंगाल ने अपनी टीम का किया ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को मिली जगह

कप्तान मनोज तिवारी कोच के साथ बातचीत करते हुए
बंगाल ने क्वार्टर फाइनल में अच्छा खेल दिखाया था

मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए बंगाल ने अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में फ्लॉप रहने वाले काजी जुनैद सैफी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वो दोनों पारियों में केवल पांच ही रन बना सके थे। उनकी जगह पर करन लाल को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है।

बंगाल ने झारखंड को हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है और यहां पर उनका मुकाबला 8 फरवरी से मध्य प्रदेश के खिलाफ होगा। ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। बंगाल की टीम लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन ओपनिंग की समस्या उनके लिए बरकरार है। उन्होंने इस साल कई प्लेयरों को आजमाया लेकिन कोई भी निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर सका। करन लाल की अगर बात करें तो उन्होंने इस सीजन तीन मैच खेले हैं और इस दौरान 12 की साधारण औसत से केवल 36 रन ही बनाए हैं।

टीम में मात्र यही एक बदलाव हुआ है और बाकी सारे खिलाड़ी वही हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मुकेश कुमार और आकाश दीप अगुवाई करते नजर आएंगे। जबकि ऑलराउंडर शाहबाज अहमद स्पिन डिपार्टमेंट में जिम्मेदारी संभालेंगे। बैटिंग में एक बार फिर काफी ज्यादा जिम्मेदारी अभिमन्यू ईस्वरन पर होगी। इसके अलावा सुदीप घरामी भी हैं। इन दो बल्लेबाजों ने इस सीजन टीम के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। ईस्वरन 92.25 की औसत से अभी तक 738 रन बना चुके हैं, वहीं घरामी ने दो शतक लगाते हुए 636 रन बनाए हैं। हालांकि कप्तान मनोज तिवारी के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं और सेमीफाइनल मैच में वो जरुर इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए बंगाल की टीम

मनोज तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अनुस्तुप मजुमदार, सुदीप घरामी, सुवंकर बल, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, इशान पोरेल, आकाश दीप, मुकेश कुमार, काजी जुनैद सैफी, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, प्रीतम चक्रवर्ती, सुमंता गुप्ता, अंकित मिश्रा, आकाश घटक, करण लाल और दुर्गेश दुबे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications