बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने तीन दिवसीय क्लब मैच में 413* रन की पारी खेली

बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्लब में बिना आउट हुए 413 रन की सजीली पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह उम्दा उपलब्धि तीन दिवसीय सीएबी फर्स्ट डिवीज़न टूर्नामेंट में हासिल की। यह मुकाबला बरिशा स्पोर्टिंग और दक्षिण कालीकट संसद (डीकेएस) के बीच खेला जा रहा है। बरिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करते हुए शॉ ने 289 गेंदों की अपनी पारी में 44 चौके और 23 छक्के जमाए। 28 वर्षीय शॉ तीन दिवसीय सीएबी लीग मैच में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बेहाला के ऑक्सफ़ोर्ड मिशन डगलस मैदान पर शॉ की 413 रन की नाबाद पारी से बरिशा ने मैच पर पूरी तरह अपनी पकड़ बनाए रखी। छठे और आठवे विकेट के लिए अच्छे साझेदार मिलने से शॉ ने अपनी पारी आक्रामक अंदाज में आगे बढ़ाई। उनकी पारी की मदद से बरिशा स्पोर्टिंग ने 115 ओवरों में 8 विकेट खोकर 708 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में डीकेएस की पहली पारी 369 पर ढेर हो गई। इससे बरिशा स्पोर्टिंग को चार अंक मिले। पिछले कुछ समय में भारतीय बल्लेबाज अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद बड़ी पारी खेलने में महारत हासिल कर रहे हैं। करुण नायर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। 15 वर्षीय मुंबई के खिलाड़ी प्रणव धनावड़े ने इस वर्ष की शुरुआत में 1000 रन से अधिक की पारी खेली थी। रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने 594 रन की साझेदारी की थी। अब पंकज शॉ ने बेहद उम्दा पारी खेली। घरेलू क्रिकेट में ऐसे प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। आज के तेजतर्रार क्रिकेट युग में युवाओं की बल्लेबाजी तकनीक में खराबी सामने आती है। यह अच्छा लगता है कि खिलाड़ी इतनी विशाल पारियां खेल रहे हैं। उनकी मानसिकता अपना विकेट काफी मूल्यवान बनाना हो गई है जो शुभ संकेत हैं। खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक दृढ़ता तथा विश्वास भी उनकी बल्लेबाजी तकनीक सुधारने के लिए बड़ा कारण हैं। घरेलू क्रिकेट में मैराथन पारी खेलने से युवाओं को भविष्य में मुश्किल चुनौतियों का सामना करने का विश्वास मिलेगा। शॉ तथा अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन देखकर हम उम्मीद कर सकते हैं कि आगे चलकर कई करुण नायर जैसे बल्लेबाज मिलेंगे। पंकज शॉ ने क्रिसमस पर हम सभी को एक बेहतरीन तोहफा दिया है और उनकी इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications