Big Successful Run Chase in Women List A Cricket History: क्रिकेट गलियारों में रिकॉर्ड्स बनते हैं तो टूटने के लिए। समय-समय पर ये बात सार्थक साबित हुई है, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में फिर से देखने को मिली है। जहां भारतीय महिला डोमेस्टिक क्रिकेट में एक ऐतिहासिक कारनामा हो गया। सोमवार को बंगाल की महिला टीम ने महिला लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज हासिल किया है।
जी हां... विश्व क्रिकेट के महिला लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास में बंगाल ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया। जहां भारतीय घरेलू क्रिकेट के सीनियर महिला वर्ग के मैच में बंगाल ने हरियाणा के खिलाफ 390 रन का स्कोर चेज कर हैरतअंगेज कमाल कर दिखाया और इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली।
बंगाल ने किया लिस्ट-ए महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज
बीसीसीआई के बैनर तले सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के तहत बंगाल और हरियाणा महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा महिला क्रिकेट टीम ने 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन बंगाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के बूते इस स्कोर को 49.1 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया।
हरियाणा ने बनाया था 389 रन का स्कोर
इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद हरियाणा की टीम खेलने उतरी। टीम इंडिया से बाहर चल रही शेफाली वर्मा और रिमा सिसोदिया पारी की शुरुआत करने उतरीं। शेफाली और रिमा ने पहले वेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। रिमा 58 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन शेफाली ने दूसरे छोर से दनादन चौके-छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने सिर्फ 115 गेंद में 22 चौके और 11 छक्कों से 197 रन बनाए। इसके अलावा सोना मेंधिया ने 41 गेंद में 61 रन की पारी खेली और हरियाणा ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 389 रन का स्कोर खड़ा किया।
बंगाल ने 49.1 ओवर में हासिल किया टारगेट, रचा इतिहास
हरियाणा के स्कोर को देखकर किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि आगे कुछ बड़ा होने वाला है। बंगाल की टीम 390 रन को हासिल करने उतरी। उनकी ओपनर धारा गुर्जर और एस मंडल ने पहले विकेट के लिए 10वें ओवर में ही 100 रन बना डाले। धारा गुर्जर ने 49 गेंद में 69 रन बनाए। तो वहीं मंडल ने 29 गेंद में 52 रन बनाए। इसके बाद तनसुश्री सरकार ने 83 गेंद में 113 रन की पारी खेली, तो वहीं प्रियंका बाला ने 81 गेंद में 88 रन बनाकर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया। आखिर में बंगाल ने 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।