बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Nitesh
अभिमन्यु ईस्वरन
अभिमन्यु ईस्वरन

बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इस बात की पुष्टि की है और इसी वजह से वो अहम टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक प्री-सीजन कैंप से पहले अभिमन्यु ईस्वरन ने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उन्हें कुछ हफ्ते तक क्वांरटीन में रहना होगा और इसी वजह से वो बंगाल टी20 चैलेंज में शायद हिस्सा ना ले पाएं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 नवंबर से हो रही है।

6 टीमों वाले बंगाल टी20 चैलेंज में अभिमन्यु ईस्वरन ईस्ट बंगाल की टीम का हिस्सा थे। अगर उनकी टीम फाइनल में जगह बनाती है तब वो शायद उपलब्ध रहेंगे। 2019-20 के सीजन में बंगाल की टीम ईस्वरन की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी जहां पर उन्हें सौराष्ट्र से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने का बेहतरीन मौका है - रमीज राजा

कोरोना टेस्ट के दौरान अभिमन्यु ईस्वरन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

अभिमन्यु ईस्वरन
अभिमन्यु ईस्वरन

कैब के ज्वाइंट सेक्रेट्री देबब्रत दास ने एक बयान जारी कर कहा " अभिमन्यु ईस्वरन प्री-सीजन कैंप में हिस्सा लेने के आए थे और उससे पहले उनका जरुरी कोरोना टेस्ट हुआ। इस दौरान उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्हें क्वांरटीन कर दिया गया है और कैब का मेडिकल पैनल उनका इलाज कर रहा है।"

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित हुआ। करीब 6 महीने तक किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं हो पाई। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल को भी पोस्टपोन करना पड़ा और उसे सिंतबर से नवंबर के बीच कराया गया। वहीं इसी बीच कई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी रद्द करने पड़े। कोरोना वायरस की वजह से ही भारत में अभी तक घरेलू सीजन की शुरुआत नहीं हो पाई है। अभिमन्यु ईस्वरन ने 64 फर्स्ट क्लास मैच, 57 लिस्ट ए और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से एडिलेड में टेस्ट मैच होने के आसार कम, एमसीजी शिफ्ट किया जा सकता है मुकाबला

Edited by Nitesh