भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर राहत की खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से सारा को एक अज्ञात व्यक्ति लगातार फोन कॉल करके परेशान और अगवा करने की धमकियां दे रहा था, जिसे अब पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस अज्ञात व्यक्ति की पहचान बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति देबकुमार मैती है, जो पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले का निवासी है। देबकुमार पिछले कुछ महीनों से सारा तेंदुलकर को लेकर अपने एहसास प्रकट करते हुए सारा से शादी करने की इच्छा जता रहा था और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह सारा को किडनैप करने की धमकियाँ भी लगातार दे रहा था लेकिन सारा ने इन सभी घटनाओं से परेशान होते हुए देबकुमार की शिकायत पुलिस से कर दी और पुलिस ने इस शिकायत के ऊपर तुरंत जाँच शुरू करते हुए देब कुमार का पता प्राप्त कर लिया। सारा तेंदुलकर ने देबकुमार की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने देबकुमार के घर का पता उसके फोन कॉल से लगाया और उसके स्थान को ट्रेस करते हुए उसे जल्दी ही खोज लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें देबकुमार के घर से एक डायरी मिली, जिसमें उसने सारा का नाम लिखा हुआ था और उसे अपनी पत्नी माना हुआ था। गिरफ्तार होने के बाद देबकुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मैंने सारा को एक मैच के दौरान टेलीविजन पर देखा था और तभी से मैं उनको प्रेम करने लगा। मैं उनसे शादी करना चाहता था, इसलिए मैंने उनके घर का नम्बर तलाश किया और जब मिला, तो बहुत बार कॉल किया लेकिन तब किसी ने उठाया नहीं। देबकुमार एक बेरोजगार व्यक्ति है, जिसे कॉलेज से भी बाहर निकाल दिया गया था। देबकुमार के परिवार ने माना है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। देब कुमार के परिवार वालों को नहीं मालूम कि वह इस इस प्रकार की घटना को कब से अंजाम दे रहा है। वह घर पर अपने परिवार वालों को भी परेशान करके रखता है। देब कुमार के पिताजी का देहांत हाल ही में हुआ है और वह मानसिक बीमारी से पिछले 8 साल से उपचार में है। देब कुमार मैती को गिरफ्तारी के बाद हल्दिया कोर्ट में पेश होना है। उसके बाद मुंबई पुलिस की डिमांड पर देब कुमार को मुंबई के लिए लाया जायेगा। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह लेते हुए उसकी बीमारी की भी जाँच की जाएगी।