Mohammed Shami Not Named In Ranji Trophy Team : रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ है। मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से टीम में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है। जबकि दूसरी तरफ ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जरूर टीम में शामिल किया गया है। वो लंबे समय के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी बंगाल टीम में शामिल किया गया है।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो काफी समय से वो चोटिल चल रहे हैं। लगभग एक साल हो गया है जब शमी ने भारत के लिए आखिरी बार क्रिकेट खेला था। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से उन्होंने नहीं खेला है और लगातार बाहर चल रहे हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी। मोहम्मद शमी ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि वो इस वक्त रिकवरी की राह पर हैं और ऑस्ट्रेलिया टूर तक फिट हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की कही थी बात
इससे पहले यह भी उम्मीद जताई गई थी कि मोहम्मद शमी बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं। खुद शमी ने भी कहा था कि वो लय में आने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का सहारा ले सकते हैं। शमी ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो अपना फिटनेस टेस्ट करने के लिए वो घरेलू क्रिकेट में भी खेलेंगे। उन्होंने कहा था कि उनके लिए पूरी तरह से फिट होना काफी ज्यादा जरूरी है। इसी वजह से माना जा रहा था कि वो रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं।
हालांकि पहले दो मैचों के लिए बंगाल की जो टीम घोषित हुई है, उसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। बंगाल की टीम में ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईस्वरन, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल का स्क्वाड
अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जयसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी , युधाजीत गुहा, रोहित कुमार और ऋषव विवेक।