अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच जून में बेंगलुरु में हो सकता हैं। खबरों की मानें तो बेंगलुरु का मौसम भी इस समय के लिहाज से टेस्ट मैच के लिए सही होगा। पहले यह भी सामने आया था कि अफगानिस्तान का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा।
अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी ने पिछले वर्ष टेस्ट दर्जा दिया है। आयरलैंड को भी अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में खेलना है। दिलचस्प बात यह भी है कि अफगानिस्तान अपने सभी घरेलू मैच नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेलता है। परिस्थितियों के हिसाब से अफगानिस्तान की टीम के लिए कोई मुश्किल नहीं होगी।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा जताई थी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस पर अपनी सहमति भी जता दी। इसके बाद मैच का रास्ता भी साफ़ हो गया। भारतीय टीम को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इससे पहले उन्हें दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड भी जाना है। जून में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के जाने से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच का आयोजन हो सकता है।
दर्शकों को भी भारत-अफगानिस्तान मैच का बेसब्री से इन्तजार रहेगा। देखते हैं अफगानिस्तान की टीम का टेस्ट आगाज कैसा रहेगा और इसकी तारीख की घोषणा कब होती है।