1 #गैरी सोबर्स
Ad

मेरे मुताबिक सोबर्स किसी भी जमाने के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। वे एक स्पिनर थे लेकिन उनका वेरिएशन गजब का था। वे तेज और मध्य स्पिन गेंदबाजी करते थे। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी भी की। उनके नाम 34.03 के औसत से 235 विकेट हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 57.78 था जो आज के जमाने में भी कई बेहतरीन बल्लेबाजों का नहीं है।
उन्होंने 26 शतक औऱ 30 अर्धशतक बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ 1958 में सोबर्स की 365 रन की पारी आज भी लोग याद करते हैं। इसके बाद 1994 तक उनका यह स्कोर विश्व रिकॉर्ड ही रहा जिसे ब्रायन लारा ने तोड़ा।
Edited by मयंक मेहता