एशिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम पर एक नज़र

क्रिकेट इतिहास में कई बदलाव देखने को मिले हैं। पहले सिर्फ़ टेस्ट मैच खेला जाता था, धीरे-धीरे वनडे और टी-20 ने लोकप्रियता हासिल की। पहला वनडे मैच साल 1971 में मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। पाकिस्तान पहला एशियाई देश था जिसे वनडे क्रिकेट का दर्जा दिया गया था। इसके बाद भारत और फिर श्रीलंका को वनडे मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद एशियाई देश ने विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई। भारत ने साल 1983 में वर्ल्ड कप हासिल जीता। इसके बाद साल 1992 में पाकिस्तान और साल 1996 में श्रीलंका वर्ल्ड चैंपियन बनी। साल 1984 में में एशियाई देशों के बीच एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है। टीम इंडिया ने 6 बार इस ख़िताब को जीता है। बांग्लादेश भी कई सालों से इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही है, लेकिन वो एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है। आइए हम एशिया की सर्वश्रेष्ठ एकादश को लेकर चर्चा करते हैं:

#1 सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 1992 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 311 वनडे मुकाबलों में 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में गांगुली से बेहतर बाएं हाथ का बल्लेबाज़ और कोई नहीं हुआ है। गांगुली और सचिन टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन सलामी जोड़ी ने भारत के लिए कई यादगार साझेदारी की है। गांगुली ने टीम इंडिया के लिए काफ़ी योगदान दिया है। मैच- 311, रन- 11363, औसत- 40.73, स्ट्राइक रेट- 73.71, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर- 183. #2 सनथ जयसूर्या श्रीलंका के महानतम बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे। वनडे में उन्होंने 32.36 की औसत से 13340 रन बनाए हैं। जयसूर्या ने रोमेश कालूवितरना के साथ मिलकर श्रीलंका को 1996 का वर्ल्ड कप जिताया था। मैच- 445, रन- 13340, औसत- 32.36, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर - 189, शतक- 28

#3 विराट कोहली

मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। 211 वनडे मैच में उन्होंने 58.21 की औसत से 9779 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। साल 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 182 रनों की पारी खेली थी, जो उनका सर्वाधिक निजी स्कोर है। मैच- 211, रन- 9779, औसत- 58.21, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर- 183, शतक- 35

#4 सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत की तरफ़ से 463 वनडे मैच खेले हैं और 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं। मैच- 463, रन-18426, औसत- 44.83, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर- 200, शतक- 49

#5 कुमार संगाकारा

श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा ने साल 2000 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। संगाकारा ने 404 वनडे मैचों में 41.98 की औसत से 14325 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 169 रन है जो उन्होंने साल 2013 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बनाया था। मैच- 404, रन- 14325, औसत- 41.98, शतक- 23, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर- 169

#6 इंज़माम-उल-हक़

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ इंज़माम-उल-हक़ ने साल 1991 में वनडे में डेब्यू किया था। 378 वनडे मैचों में उन्होंने 39.53 की औसत से 11739 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 137 रन है जो उन्होंने साल 1994 में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ बनाया था। मैच- 378, रन-11739, औसत- 39.53, शतक- 10, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर- 137

#7 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने 321 वनडे मैचों में 51.26 की औसत से 10046 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 67 अर्धशतक लगाए हैं। वो भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। वो सभी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं। मैच- 321, रन-10046, औसत- 51.26, शतक- 10, सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर- 183

#8 शाहिद अफ़रीदी

शाहिद अफ़रीदी ने साल 1996 में केन्या के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। 398 वनडे मैच में उन्होंने 23.58 की औसत से 8064 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 124 रन है जो साल 2010 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाया था। अफ़रीदी ने 395 विकेट भी हासिल किए हैं, जिससे ये साबित होता है कि वो दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। मैच- 398, रन-8064, औसत- 23.58, शतक- 6, विकेट- 395

#9 मुथैया मुरलीधरन

मुरलीधरन ने साल 1993 में भारत के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने 350 वनडे मैच में 23.08 की औसत से 534 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी 30/7 है। वो दुनिया के सबसे महान गेंदबाज़ हैं। मैच- 350, विकेट- 534, औसत- 23.08, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी- 7/30, इकॉनमी- 3.93.

#10 वसीम अकरम

पाकिस्तान के पेस गेंदबाज़ वसीम अकरम ने साल 1984 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने 356 वनडे मैच में 23.53 की औसत से 502 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 6 दफ़ा एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी 15/5 है। वसीन वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ हैं। मैच- 356, विकेट - 502, औसत- 23.53, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी- 5/15, इकॉनमी- 3.90

#11 वकार यूनिस

पाकिस्तान के पूर्व पेस गेंदबाज़ वक़ार यूनिस ने साल 1989 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। पाक की तरफ़ से उन्होंने 262 वनडे मैच में शिरकत की है और 23.84 की औसत से 416 विकेट हासिल किए हैं। वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 13 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। मैच- 262, विकेट- 416, औसत- 23.84, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी- 7/36, इकॉनमी- 4.69 लेखक- मद्रास चरण अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications