वनडे क्रिकेट में बाबार आज़म का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वो मौजूदा दौर में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं, ख़ासकर सीमित ओवर के खेल में। हाल में ही वो वनडे में सबसे तेज़ 1000 रन का आंकड़ा पूरा करने वाले खिलाड़ी बने हैं। हाल में ही वो पहली 25 पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में वो दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली की सबसे ख़ास बात ये है कि वो किसी भी फ़ॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो उनके रिकॉर्ड्स ही उनकी महानता की गवाही देते हैं। मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में वो पहले पायदान पर बने हुए हैं। वो लक्ष्य का पीछा करने में माहिर खिलाड़ी है। उनकी एक और ख़ास बात ये है कि वो किसी भी हालात में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। एक कप्तान के तौर पर भी वो बेहद प्रभावशाली हैं। बाबर और विराट मिलकर एशिया एकादश में एक बेहतरीन साझेदार हो सकते हैं। अगर दोनों एक साथ बल्लेबाज़ी करें तो वो मध्य को ओवर में 6 रन प्रति ओवर की दर बरक़रार रख सकते हैं। डेथ ओवर में इन दोनों बल्लेबाज़ों पर पूरा भरोसा किया जा सकता है।