राशिद ख़ान आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप गेंदबाज़ों की लिस्ट में सबसे युवा गेंदबाज़ हैं। वो वनडे में सबसे तेज़ और सबसे कम उम्र में 100 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने अपने 44वें वनडे मैच में 100वां विकेट हासिल किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने 52 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर हैं। वो अपनी टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभाते हैं और हालात के हिसाब से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हाल के दिनों में चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनकर सामने आए हैं। यादव ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे में हैट्रिक ली थी। उनका बेहतरीन फ़ॉम दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड में भी जारी था। अगर उन्हें एशिया एकादश टीम में वो गेंदबाज़ी को मज़बूती प्रदान कर सकते हैं।