हसन अली की सबसे ख़ास बात है कि वो अपनी गेंदबाज़ी में विविधता लाते हैं जो किसी भी बैटिंग लाइन अप के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मध्य के ओवर्स में वो बेहद कारगर दिखाई देते हैं। साल 2017 में पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी दिलाने में उनका अहम योगदान था, यही वजह है कि उन्हें उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। वो पाकिस्तान की तरफ़ से वनडे में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह सीमित ओवर के सबसे घातक गेंदबाज़ों में से एक हैं। नई गेंद और डेथ ओवर्स में वो और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो जाते हैं। वो अपनी जानलेवा यॉर्कर गेंद से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़ा देते हैं। जसप्रीत बुमराह विकेट निकालने का हुनर बख़ूबी जानते हैं। लेखक- हेमंतस्पोर्ट्स अनुवादक- शारिक़ुल होदा