सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे एकादश (1996-2000)

Carlton United Australia v Sri Lanka Mark Waugh
3)
Ad
रिकी पोंटिंग-पंटर Cricket World Cup 1999 RICKY PONTING / AUSTRALIA

रिकी पोंटिंग मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज़ थे। तेज गेंदबाज़ी की वह बखिया उधेड़ देते थे। उन्हें प्राकृतिक तौर पर बेहतरीन टाइमिंग और स्ट्रोक खेलने का तोहफा मिला हुआ था। उनके शॉट में जादू था। पोंटिंग की स्ट्रोक खेलने की क्षमता और फ्रंट फुट पर आकर शफल करना शानदार था। पोंटिंग अपने जमाने के बेहतरीन फील्डर भी थे। जोंटी रोड्स के बाद रिकी का नाम आता था। उन्होंने कई सांसे थाम देने वाले कैच भी पॉइंट पर पकड़े थे। 4) डैरेन लेहमन-बूफ Darren Lehmann of Australia लेहमन मध्यक्रम के टिकाऊ बल्लेबाज़ थे। इसके अलावा वह कभी भी जोरदार शॉट लगाने में सक्षम थे। लेहमन विपक्षी टीम को अपनी बल्लेबाज़ी से संकट पैदा कर देते थे। वह लगातार मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाज़ी किया करते थे। इसके अलावा वह अपनी बाएं हाथ की धीमी गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया के लिए जरुरी समय पर विकेट भी निकालते थे।

5) स्टीव वॉ-टुग्गा

Steve Waugh of Australia

स्टीव वॉ कभी हार न मानने वाले क्रिकेटर थे। वह मध्यक्रम के खब्बू बल्लेबाज़ थे। स्टीव तकनीकी तौर पर काफी दक्ष खिलाड़ी थे। उन्होंने कई सांसे थाम देने वाली पारियां खेली थी। स्टीव कभी भी हार नहीं मानते थे। इसके साथ ही वह एक मध्यम गति गेंदबाज़ भी थे। जिससे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी में गहराई आती थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications